Advertisement
मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के काशी बाबा कॉलोनी इलाके में रहने वाले एक युवक की पीलिया एवं पसली में पानी भरने के चलते मंगलवार की सुबह मौत हो गई। परिजन जब उसकी शव यात्रा लेकर जा रहे थे, तभी मृतक के शरीर में हलचल होने लगी, इतना ही नहीं शरीर से खून भी टपकने लगा। जिसके बाद 2 घंटे तक उसकी जांच कराई गई व वहीं एक भगत को भी बुलाया गया, परंतु इस मशक्कत के बाद भी कुछ नहीं हुआ और जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार जीतू (उम्र 25 साल) पुत्र बच्चू प्रजापति एक माह से बीमार चल रहा था। परिजनों के अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 2 बजे उसकी मौत हो गई। कॉलोनी में रहने वाले कुछ जानकार लोगों ने उसकी नाड़ी देखी तथा बताया कि उसकी मौत हो गई है। मंगलवार सुबह 10 बजे के लगभग उसकी शवयात्रा जब घर से निकलने लगी तो रास्ते में शवयात्रा में चल रहे किसी व्यक्ति ने देखा कि उसकी उंगली से खून टपक रहा था और शरीर में कुछ हलचल सी महसूस हुई, जिस पर अर्थी को जौरी श्मशान घाट में पेड़ के नीचे रखकर स्थानीय चिकित्सक को बुलाकर परीक्षण कराया और भी तमाम कवायद की गई, परंतु कोई हल नहीं निकला। इसके पश्चात गंज रामपुर निवासी सोबरन प्रजापति भगत को बुलाया गया तो उन्होंने भी दवा पिलाई, पर कोई असर नहीं हुआ और जीतू को मृत घोषित कर दिया। बाद में उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, तब कहीं जाकर दो घंटे बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |