Advertisement
पन्ना। अजयगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत फरस्वाहा के ग्राम सुनहरा में दीवाल धंसने से उसके नीचे दबकर दो बच्चो की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर हालत में घायल हो गई। ग्रामीण से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार लगभग 5 बजे दीवार को खोदते समय अचानक दीवार गिरने से सवानी पुत्री रामप्रसाद अहिरवार (13) शिवम पुत्र विनोद अहिरवार (11) साल व तुलसा प्रजापति सभी निवाशी सुनहरा उसकी चपेट में आ गए।
जिसकी जानकारी लगते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ लाया गया। जहाँ पर डॉक्टर के द्वारा बच्चो को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला का इलाज जारी है। दीवार के बगल से पुरानी मुरुम की खदान थी जिससे दीवार गिराते समय पहले ही दीवार गिर गई क्योकि नीचे से मुरुम की खदान दीवार के पास तक पहुँच गई थी जिससे वह कमजोर ही गई और सोचने से पहले गिर गई जिसकी चपेट में ये लोग आ गए और ये दर्दनाक घटना घटित हो गई।
इस संबंध में तहसीलदार अजयगढ़ सुरेंद्र कुमार का कहना है कि घायलों को देखने में अस्पताल पंहुचा था इस हादसे में दो बच्चो की मौत भी हुई है मृतकों एवं घायलों को शासन से मिलने वाली हर संभव मदद दिलाई जाएगी और मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |