Video

Advertisement


यात्री बस का टायर फटा
raisen, Passenger bus ,tire burst

रायसेन । रायसेन जिले में शुक्रवार सुबह एक यात्री बस का टायर फटने के बाद वह अनियंत्रित हाे गई। हालांकि बस चालक ने समय रहते बस काे राेक लिया। घटना में चार यात्री घायल हुए है। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से अधिक सवारी भरी हुई थी।

 

जानकारी के अनुसार मां अंबे ट्रैवल्स कंपनी की बस सागर रोड देवरी कला से भोपाल रूट पर चलती है। शुक्रवार काे बस रायसेन से गुजर रही थी, तभी बस का टायर फट गया, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चालक ने सजगता दिखाते हुए बस काे तुरंत नियंत्रित कर राेक लिया। घटना की जानकारी लगते ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बस स्टॉप सागर तिराहा पहुंचे और घायल यात्रियों को उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया। यात्रियों ने बताया कि बस 52 सीटर थी, लेकिन इसके अलावा बस में क्षमता से अधिक यात्रियों को भरा गया था। सीट पर बैठने के अलावा कई यात्री खड़े होकर सफर कर रहे थे। जैसे ही बस का टायर फटा सभी यात्री उछलकर एक- दूसरे के ऊपर गिर गए। विद्यार्थी परिषद की जिला संयोजक अश्विनी पटेल ने बताया सागर से भोपाल की ओर चलने वाली बसों में यात्रियों को ठूंस -ठूंस कर भरा जाता है। इन बसों में छात्र-छात्राएं भी सफर करते हैं, कई बार इन छात्र-छात्राओं बस कंडक्टरों द्वारा अभद्रता करने का मामला भी सामने आ चुका है।

 

 
 
Kolar News 29 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.