Advertisement
सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है.जिसके चलते गीता भवन में चातुर्मास अनुष्ठान का शुभारंभ गुरु पूर्णिमा पर 3 जुलाई से होगा। इस बार चातुर्मास के दौरान गीता भवन के भक्तों को देश के तीन वरिष्ठ संतों का सान्निध्य मिलेगा। इस दौरान तीन जुलाई से 31 सितंबर तक संत ज्ञान, भक्ति और सत्संग की त्रिवेणी बहाएंगे। इसमें 3 जुलाई से 1 अगस्त तक महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद स्वरस्वती, 2 से 31 अगस्त तक साध्वी परमानंदा सरस्वती गोधरा और 1 सितंबर से 29 सितंबर तक स्वामी पुरुषोत्तमानंद सरस्वती नेमिषारण्य के प्रवचनों की अमृत वर्षा होगी। चातुर्मास के प्रवचन प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक और शाम 5.30 से 6.30 बजे तक होंगे।गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीराम ऐरन एवं मंत्री रामविलास राठी ने बताया की 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के बाद 10 को सावन के पहले सोमवार पर गीता भवन स्थित सत्संग सभागृह मैं विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान होंगे। इसी तरह 13 को कामिका एकादशी और 17 को सोमवती हरियाली अमावस्या के विशेष अनुष्ठान होंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |