Advertisement
मध्यप्रदेश के धार में एक मकान की खुदाई के समय मजदूरों को मिला खजाना । मजदूरों ने अपने-अपने हिस्से का बटवारा कर लिया । लेकिन यह राज़ ज़ादा दिन तक छुप नहीं सका । अपना-अपना हिस्सा लेने बाद एक मजदूर ने रातों रात उधारी चूका दिया और खुद के लिए नई बाइक खरीद लिया । एक दिन उसने शराब के नशे में खजाने की बात लोगों को बता दी। यह मामला पुलिस को जब पता चला तो पुलिस ने मामले की जाँच की । जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि मकान तोड़ने के समय मजदूरों को 1 करोड़ रूपए से ज़ादा कीमत की सोने की 87 गिन्नियां मिली ।जिसमे से 1 गिन्नी बेच दिए और मजदूरों से 87 गिन्नियां पुलिस ने बरामद की गई है ।
TI समीर पाटीदार के अनुसार शुक्रवार शाम 7.30 को पुलिस ने 4 लोगो को हिरासत में ले कर पुलिस स्टेशन ले गए थे ।पुलिस को आशंका है गिन्नियों की संख्या ज़ादा भी हो सकती है । SP देवेंद्र पाटीदार ने बताया, ''मकान मालिक से पूछताछ की लेकिन किसी को इस बारे में जानकारी नहीं थी'' । उसके बाद यहाँ काम करने वाले मजदूरो के बारे में जानकारी जुटाई गई । पूछताछ के दौरान 1 मजदूर का नाम पता चला उसका नाम सुरेश था । पुलिस सुरेश के गांव हिम्मतगढ़ पहुंची और सुरेश को अरेस्ट कर के थाने ले जाया गया । सुरेश मजदूरों का ठेकेदार था उसने ही गिन्नियां मिलने और इसे बांटने की सारी जानकारी दी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |