Advertisement
ग्वालियर । ग्वालियर शहर में बुधवार दाेपहर स्कूली बच्चाें काे लेकर जा रही बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बच्चे घबरा गए। आग देखते ही ड्रायवर ने गाड़ी राेक दी। स्टाफ और पुलिस पॉइंट पर तैनात जवानों ने बच्चों को बाहर निकाला। बस में आठ से दस बच्चे थे। पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।
जानकारी अनुसार माधवनगर गेट के पास जीडी गोइंका पब्लिक स्कूल की ट्रैवलर बस बुधवार काे दाेपहर काे स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चाें काे लेकर निकली थी। इस दाैरान अचान बोनट से धुआं उठने लगा। ड्रायवर ने देखते ही तुरंत बस काे राेक दिया। बस में आठ से दस बच्चे थे। हादसे के बाद बच्चे बुरी तरह डर गए। स्टाफ और पुलिस पॉइंट पर तैनात जवानों ने बच्चों को बाहर निकाला। पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। बस में आग लगने की सूचना पर कुछ बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए थे। जिनके परिजन से संपर्क नहीं हुआ, उनको पुलिस वाहन से घर तक छुड़वाया गया। आग लगने की वजह पता की जा रही है। यातायात थाना झांसी रोड के प्रभारी सुधारक सिंह तोमर ने बताया कि आग बढ़ती, उससे पहले ही काबू पा लिया गया। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
Kolar News
20 November 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|