Video

Advertisement


गांवों की बिजली काटने के विरोध में एनएसयूआई ने चक्काजाम कर किया प्रदर्शन
rajgarh, NSUI protested , blocking the roads

राजगढ़ । सुठालिया क्षेत्र के कई गांवों में बिजली की सप्लाई काटने की बात को लेकर रविवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें देखने में आई। पुलिस की समझाइश पर मामले को शांत किया गया, वहीं कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

 

सुठालिया क्षेत्र के 100 से अधिक गांवों में बिजली सप्लाई बंद करने का विरोध करते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधुत सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं परीक्षा के दौरान बिजली काटे जाने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इधर बिजली कंपनी के अफसरों का कहना है कि बकाया राशि के चलते कार्रवाई की गई है। संगठन का कहना है कि फसल बिकने के बाद ही किसानों पर पैसा आता है तभी वह बिजली बिल भुगतान कर सकते है, इसलिए परीक्षा होने तक का समय दिया जाए, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। विरोध प्रदर्शन के दौरान ललित सोलंकी, एलकार सौंधिया, नारायणसिंह, सरदारसिंह, जितेन्द्र पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

 

 

Kolar News 2 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.