Advertisement
मध्यप्रदेश राजधानी भोपाल के पास बिशन खेड़ी में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) का नया भवन आकार ले रहा है। 50 एकड़ वाला यह कैंपस देश के किसी भी पत्रकारिता विश्वविद्यालय का पहला ऐसा परिसर है, जो इतने बड़े क्षेत्र में होगा। नए कैंपस का काम लगभग पूरा हो गया है।अब उम्मीद जताई जा रही है कि नए शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों को इसी कैंपस में पढ़ाई कराई जाएगी। करीब 160 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस कैंपस में पढ़ाई-लिखाई और खेलकूद के साथ बैंकिंग तक की सुविधा होगी। यहां प्रदेश का सबसे बड़ा सभागार होगा। सबसे बड़ी लाइब्रेरी होगी। इसे नालंदा पुस्तकालय नाम दिया है। यहां मध्य भारत का सबसे बड़ा फिल्म अध्ययन विभाग भी होगा। पत्रकार कैफे की सुविधा भी रहेगी।
विश्वविद्यालय के नए कैंपस में नेशनल म्यूजियम, इंटीग्रेटड क्लॉस रूम सहित विश्वस्तरीय ऑनलाइन क्लास की सुविधा होगी। यहां इंडोर बैंकिंग भी विद्यार्थियों को मिलेगी। बता दें, विश्वविद्यालय द्वारा पत्रकारिता, मास कम्युनिकेशन, पब्लिक रिलेशन, लाइब्रेरी एवं इंफॉर्मेशन साइंस और फोटोग्राफी से लेकर उच्च स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो, टेलीविजन, वीडियोग्राफी, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी आदि के कोर्स संचालित किए जाते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश ने बताया, दो दिन पहले नए कैंपस का निरीक्षण किया है। हाउसिंग बोर्ड को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ये तय है कि हम नए सत्र में नए कैंपस में जरूर प्रवेश करेंगे। काम पूरा होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उद्घाटन के लिए समय लिया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |