Advertisement
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए शनिवार को अधिसूचना जारी की गई। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन शनिवार को 17 उम्मीदवारों द्वारा 20 नामांकन जमा किए गए हैं।
मुख्यमंत्री निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 ग्वालियर, जिला ग्वालियर से एक, विधानसभा क्षेत्र बामोरी क्रमांक- 28 और विधानसभा क्षेत्र गुना (अजा) क्रमांक-29 जिला गुना से एक-एक, विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर (अजा) क्रमांक-32 से एक, विधानसभा क्षेत्र खुरई क्रमांक-36 जिला सागर से दो, विधानसभा क्षेत्र सागर क्रमांक-41 जिला सागर से एक, विधानसभा क्षेत्र दमोह, क्रमांक-55 जिला दमोह से एक, विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट क्रमांक 61 जिला सतना से तीन, विधानसभा क्षेत्र सिरमौर क्रमांक-68 जिला रीवा से एक, विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ (अजजा) क्रमांक-89 जिला उमरिया से एक, विधानसभा क्षेत्र लखनादौन (अजजा) क्रमांक 117 जिला सिवनी से एक, विधानसभा क्षेत्र विदिशा क्रमांक-144 और विधानसभा क्षेत्र बासौदा क्रमांक-145 से एक-एक, विधानसभा क्षेत्र भोपाल मध्य क्रमांक-153 जिला भोपाल से एक, विधानसभा क्षेत्र महेश्वर (अजा) क्रमांक-183 जिला खरगोन से एक, विधानसभा क्षेत्र देपालपुर क्रमांक-203 और विधानसभा क्षेत्र सांवेर (अजा) क्रमांक 211 जिला इंदौर से एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |