Advertisement
महज 5 साल का बच्चा बोरवेल में गिरते ही गांव में हड़कंप मच गया, ग्रामीणों ने आनन फानन में पुलिस और प्रशासन को फोन कर सूचना दी, ताकि समय से रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकाला जा सके, वहीं बच्चे के माता-पिता को जानकारी लगने पर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है, वे अपने बच्चे को याद कर उसे निकलवाने के लिए लोगों से गुहार लगा रहे हैं। यह घटना दोपहर करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मासूम दीपेन्द्र यादव 40 फीट की गहराई पर फंसा है। इधर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस की टीम भी यहां पहुंची है। बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन बारिश आने से इसमें परेशानी आ रही है। जानकारी के अनुसार ओरछा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नारायणपुरा और पठापुर के बीच एक बच्चा अचानक खेलते-खेलते बोर में गिर गया, अचानक बच्चे के गिरते ही ग्रामीण परेशान हो गए, बताया जा रहा है कि ये बोर महज 8 इंच का है, जिसमें पांच साल का बच्चा गिर गया, ये बच्चा नारायणपुरा निवासी अखिलेश यादव का पुत्र दीपेंद्र यादव है। जो खेलते-कूदते हुए खुले बोर में जा गिरा, सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचने लगी है। खुले बोर के हालात देखकर नजर आ रहा है कि ये बोर हालही में खुदा होगा, अगर इस बोर को समय रहते ढक्कन लगाकर बंद कर दिया जाता तो ऐसी घटना नहीं होती, आपको बतादें कि हालही छत्तीसगढ़ में हुई घटना के बाद से खुले बोर को बंद करवाने के दिशा निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी किसी की लापरवाही का खामियाजा मासूम को भुगतना पड़ रहा है। चाहे आप घर में बोर करवा रहे हैं या फिर खेत में, लेकिन बोर कराने के बाद तुरंत उसका मुहं बंद कर देना चाहिए, ताकि बोर में कोई बच्चा नहीं गिर सके, इसके लिए आप चाहे तो बोर के ऊपर कोई फर्सी रखकर भी उसके आसपास सीमेंट लगाकर बंद कर सकते हैं, आप फिर जब मोटर लगावाएं तब फिर से उसे खोल लें, ऐसा करने से इस प्रकार की घटना से बचा जा सकता है, अगर बोर होते समय पाइप डाल दिया गया है तो आप तुरंत उसे ढक्कन से बंद करवा दें।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |