Advertisement
इंदौर। जिला न्यायालय में बुधवार को पेशी के लिए आए दो पुलिसकर्मी आपस में ही भिड़ गए। एसआई और सिपाही ने जज के सामने ही एक-दूसरे को लात-घूंसों से पीट दिया। कोर्ट ने दोनों पर केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
प्रतयक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कोर्ट पेशी के लिए आए एक एसआई और सिपाही आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि आपस में लात-जूते चलने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों के बीच कहासुनी किसी मुलजिम की कोर्ट पेशी को लेकर हुई थी। सिपाही का नाम अभिषेक सामने आया है। मारपीट के दौरान कोर्ट रूम के बाहर गहमागहमी का माहौल बन गया था। इस मामले में अभी तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है, लेकिन कोर्ट के आदेश पर एमजी रोड पुलिस केस दर्ज कर सकती है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |