Advertisement
नई जलावर्धन योजना की पाइप लाइन बिछाने का काम शहर के लोगों के लिए जलसंकट बन गया है। वार्ड 16 के दत्तपुरा क्षेत्र में रविवार-सोमवार की रात सड़क खोदने के दौरान 30 से ज्यादा घरों की पाइप लाइन टूट गई जिससे घरों में प्रदूषित पानी पहुंच रहा है। माधौपुरा की गली नंबर 3 में तो 8 दिन से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है।इन दिनों शहर में चंंबल वाटर प्रोजेक्ट के तहत पानी की डिस्ट्रिब्यूशन पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। दिन में पाइन लाइन की खुदाई पर लोग आपत्ति करते हैं और ट्रैफिक प्रभावित होता है। इसलिए सारथी कंपनी के कर्मचारी रात के समय जेसीबी मशीन से सड़क खोदकर 110 मिमी व्यास की एचडीपी पाइप लाइन बिछाते हैं।इसके चलते रविवार-सोमवार की रात गर्ल्स कॉलेज रोड, दत्तपुरा वेयर हाउस रोड पर सड़क खुदाई के दौरान 30 घरों के नल कनेक्शन कट गए। सोमवार की सुबह लोगों के घरों में कहीं तो पानी नहीं पहुंचा और जिन लोगों ने टिल्लू पंप लगाकर पानी खींंचने की कोशिश की वहां गंदा, मटमैला व बदबूदार पानी सप्लाई होकर पहुंचा।इसकी शिकायत लोगों ने पहले आस-पड़ाैस में एक दूसरे से की लेकिन बाद में यह मामला वार्ड 16 के पार्षद आयुष अग्रवाल के पास पहुंचा। पार्षद अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर समस्या काे बारीकी से देखा, समझा और सारथी कंपनी के कर्मचारियों काे मौके पर बुलाकर उनसे कटे हुए नल कनेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कराई।साइट इंचार्ज राकेश परिहार ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक वह 7 से 8 कनेक्शन जोड़ चुके हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि प्रतिदिन 10 से ज्यादा नल कनेक्शन खुदाई के दौरान कट रहे हैं। इससे जनता को दिक्कत आना स्वाभाविक है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |