Advertisement
उज्जैन/भोपाल । भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई समेत नौ क्रिकेटर आज सुबह उज्जैन पहुंचे और विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजा की। उन्होंने सुबह बाबा महाकाल की भस्मारती में भी हिस्सा लिया।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी विपुल चतुर्वेदी ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, अभिषेक देसाई, ऋषभ चौहान, चिंतन गाजा, उमंग टांडेल, विशाल जायसवाल और भानु पनिया तड़के चार बजे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। सभी ने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। इसके बाद चांदी द्वार के पास पहुंचकर भगवान का पूजन-अर्चन और दूध से अभिषेक किया। इसके बाद नंदीजी के कानों में अपनी मनोकामनाएं कहकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
दर्शन के बाद अक्षर पटेल ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल हमें हर साल बुलाते रहते हैं, इसीलिए हम यहां आते हैं। बाबा महाकाल जानते हैं कि हमें क्या देना है और क्या नहीं। रवि बिश्नोई ने कहा कि यह दूसरी बार है जब मैं बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने आया हूं। बाबा की कृपा मुझ पर और हम सब पर बनी रहे, यही कामना है।
दरअसल, इंदौर में इन दिनों मुश्ताक अली ट्राफी के मैच खेले जा रहे हैं और इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी इंदौर पहुंचे है। मंगलवार को अक्षर पटेल, रवि विश्नोई समेत अन्य क्रिकेटर इंदौर से ही उज्जैन पहुंचे थे। दो दिन पहले रविवार को क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और यश राजपूत ने भी महाकाल के दर्शन किए थे। रविवार को ही भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कुनाल पंड्या महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था।
Kolar News
26 November 2024
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|