Video

Advertisement


भोपाल में इस साल कोरोना के अब तक मिले नौ मामले
bhopal, Nine cases , corona
भोपाल । कोविड-19 के भोपाल में इस साल अब तक नौ नए प्रकरण सामने आए हैं। इनमें अप्रैल में एक, मई में तीन एवं जून में पांच पॉजिटिव केसेज मिले हैं। वर्तमान में चार एक्टिव केस हैं। इनमें से एक मरीज अन्य बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती था तथा अन्य बीमारियों के जांच के समय कोविड पॉजिटिव पाया गया। तीन व्यक्तियों को कोविड पॉजिटिव पाए जाने, किंतु कोई विशेष लक्षण न होने (Asymptomatic) के कारण घर पर रहकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पांच व्यक्ति लक्षणों से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।


यह जानकारी शुक्रवार देर शाम भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ.प्रभाकर तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी को सुनिश्चित करने के लिए सतत रूप से निगरानी की जा रही है। इस संबंध में विगत दिनों स्वास्थ्य संस्थानों में मॉकड्रिल भी आयोजित जा चुकी है। जिसमें मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति, ऑक्सीजन प्लांट की कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया गया है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिवारी ने बताया कि लक्षणों के आधार पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य करने के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं को निर्देशित किया जा चुका है। सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में परामर्श निशुल्क उपलब्ध है। जन सामान्य से यह भी आग्रह है कि कोई भी समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह के अनुसार जाँच वउपचार लिया जाना चाहिए। अनावश्यक तौर पर स्वयं से कोविड की जांच करवाने या उपचार लेने (Self Diagnosis & Self Medication ) से बचें। कोविड से डरने की कोई भी आवश्यकता नहीं है, किंतु सतर्कता जरूरी है। कोविड कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों जैसे कैंसर के मरीज़, डायलिसिस के मरीज़ तथा Co-morbidity जैसे डायबिटीज इत्यादि के लिए घातक हो सकता है। अतः ऐसे व्यक्ति विशेष सावधानी बरतें।
Kolar News 7 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.