Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते एक सप्ताह से तक हुई बारिश के बाद मौसम पूरी तरह साफ हो गया है। इसके साथ ही प्रदेश में सूरज देवता ने भी तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में सोमवार को छह जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया, जबकि 12 जिलों में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में तापमान में बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन बीच-बीच में बादल आते-जाते रहेंगे, जिसके चलते आगामी तीन-चार दिन तक कहीं लू की स्थिति बनने के आसार नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में बीते एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही थी, लेकिन रविवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम खुल गया और तेज धूप भी निकली। वहीं, सोमवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहा। हालांकि, प्रदेश में तापमान बढ़ने का क्रम शनिवार से शुरू हो गया था। रविवार को तो इंदौर में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और यह देश में सबसे गर्म शहर बना, लेकिन मंगलवार को इंदौर सहित अधिक तापमान वाले जिलों में हल्के बादल छाने से तापमान की बढ़ोतरी रुक गया। सोमवार को इंदौर में तापमान 3.5 डिग्री गिरकर 38.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि पूर्वी मध्यप्रदेश सहित ज्यादा तापमान वाली जगहों पर स्थानीय बादल छाने से तापमान की बढ़त रुकी है। चूंकि वातावरण में नमी ज्यादा है इसलिए स्थानीय बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश पर बनी ट्रफ लाइन खत्म हो गई है, वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और उससे लगे उत्तरी पाकिस्तान में बना हुआ है। इस विक्षोभ के असर से हिमालय के क्षेत्रों में वर्षा हो रही है, वहीं अफगानिस्तान तक आ चुका आगामी पश्चिमी विक्षोभ भी कमजोर है। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभों असर प्रदेश में नहीं दिखाई देगा। प्रदेश में हवाओं की दिशा पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी बनी हुई है। बीच-बीच में हवाओं का रुख उत्तरी भी हो रहा है। यह भी एक कारण है जिसके चलते तापमान में तेजी से बढ़त नहीं हो रही है।
उन्होंने बताया कि अगले दो दिन में समुद्री तूफान मोचा बंगाल की खाड़ी से होते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ेगा। इसका ज्यादा असर प्रदेश पर होने की संभावना नहीं है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्के बादल छाने और बूंदाबांदी जैसी गतिविधियां हो सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सोमवार को जिन छह जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया, उनमें रतलाम- 41.0, नरसिंहपुर- 41.0, टीकमगढ़- 41.0, ग्वालियर- 40.5, नौगांव- 40.4 और गुना- 40.2 शामिल हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |