Advertisement
भोपाल। अब तक प्रदेश के पश्चिमी और मध्य क्षेत्र में सक्रिय मानसून अब पूर्वी हिस्से में चला गया है। इसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में हुई तेज बारिश के कारण अधिकांश नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, मौसम विभाग ने 9 जिलों में अति भारी तथा 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मध्यप्रदेश के कई इलाकों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सागर में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। निचले इलाकों में पानी भर गया। नर्मदा, शिवना, क्षिप्रा, ताप्ती, बेतवा और रायसेन की बीना समेत कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। टीकमगढ़ में धसान नदी पर बने बान-सुजारा बांध के गेट खोल कर पानी छोड़ा गया। वहीं, बैतूल के सारणी में सतपुड़ा बांध के पांच गेट खोलने पड़े। भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में सुबह से बूंदाबांदी होती रही। शाम को 4 बजे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। देर रात तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर चलता रहा।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तीन सिस्टम सक्रिय हैं, जो प्रदेश को भिगो रहे हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एच.एस. पांडे ने बताया कि बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। ट्रफ लाइन और साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से ऐसा हो रहा है। विभाग के अनुसार मानसून प्रदेश के पूर्वी हिस्से में शिफ्ट हो गया है। इससे यहां अगले दो-तीन दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। सोमवार को प्रदेश के 9 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इनमें सिंगरौली, सतना, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना और छतरपुर शामिल हैं। इन जिलों में 8 इंच तक बारिश होने का अनुमान है। विदिशा, रायसेन, बैतूल, हरदा, शिवपुरी, श्योपुरकलां, उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा और सागर में बिजली की गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। दतिया, भिंड, सीधी, रीवा, अनूपपुर, शहडोल, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी में भारी बारिश हो सकती है। जबकि भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, मुरैना और नरसिंहपुर हल्की बारिश की संभावना है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |