Advertisement
भोपाल । भोपाल में 6 से 17 मई तक आयोजित 12वीं सीनियर नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप 2022 के 5वें दिन दो मैच खेले गए। मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पहले मैच में ओडिशा वुमन हॉकी टीम ने केरल को 11-0 से हराया। ओड़िशा की टीम ने 6 फील्ड गोल और 2 पेनाल्टी कॉर्नर से जीत हासिल की है। दूसरे मैच में हिमाचल ने तेलंगाना को 7 फील्ड गोल और 1 पेनाल्टी कॉर्नर से 8-0 से पराजित किया।
बुधवार 11 मई को 4 मैच खेले जाएंगे। इसमें सुबह 6:30 बजे चंडीगढ़ और बिहार के बीच मुकाबला होगा। प्रात: 8:15 बजे असम और बंगाल आमने-सामने होंगे। प्रात: 10 बजे छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा के मध्य मैच खेला जायेगा। दोपहर 3 बजे राजस्थान और उत्तराखंड तथा शाम 4:45 बजे आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के बीच मुकाबले होंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |