Advertisement
भोपाल। राजधानी भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में 10 नए जानवरों की लाने की तैयारी की जा रही है। जिनमें भेड़िये, जंगली बिल्ली और डॉग शामिल है। इनके लिए बाड़े तैयार किए गए हैं। ये नए मेहमान जून के आखिरी में या जुलाई में विशाखापट्टनम के वाइजेग जू से वन विहार लाए जाएंगे। इसके बाद पर्यटक इन नए मेहमानों के दीदार कर सकेंगे। एनिमल एक्सचेंज के तहत जंगली जानवरों की अदला-बदली होगी।
वन विहार के असिस्टेंट डायरेक्टर एसके सिन्हा ने बताया कि उनकी टीम पहले ही वाइजेग जू होकर आ चुकी है। उन्होंने बताया कि 10 जानवरों के बदले वाइजेग जू को दो टाइगर और दो लेपर्ड दिए जाएंगे। एनिमल एक्सचेंज के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेएडए) से अप्रूवल मिल चुका है। हालांकि, आंध्रप्रदेश सरकार की कुछ परमिशन बाकी है, इसलिए विशाखापट्टनम की ओर से 'ओके' नहीं हुआ है। जैसे ही, सरकार परमिशन देगी, एनिमल एक्सचेंज करेंगे। यदि अप्रूवल जल्दी मिल जाता, तो मार्च-अप्रैल में ही नए मेहमान आ जाते।
तीन महीने से चल रही तैयारी, जोड़े में आएंगे वन्य प्राणी
नए मेहमानों के लिए तीन महीने से तैयारियां चल रही हैं। इनके लिए बाड़े भी बनाए गए हैं, क्योंकि इन जानवरों को बाड़े में ही रखा जाएगा। वाइजेग जू से 2-2 की संख्या में 5 एनिमल लाए जाएंगे। असिस्टेंट डायरेक्टर और डॉक्टरों की टीम दो टाइगर और दो लेपर्ड लेकर जाएंगे। वहां से 10 नए मेहमान लेकर आएंगे। बताया गया कि गौर, हायना, इंडियन वुल्फ, जंगली कैट, वाइल्ड डॉग के जोड़े वन विहार लाए जाएंगे। जोड़े में आने से भविष्य में उनकी संख्या भी बढ़ेगी। गौर और हायना वन विहार में है, लेकिन इंडियन वुल्फ, जंगली कैट और वाइल्ड डॉग नहीं है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |