Advertisement
रतलाम। ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने तथा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर गुंटूर-जयपुर के मध्य वाया इटारसी-भोपाल-नागदा-कोटा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना ने दी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 07022 गुंटूर जयपुर स्पेशल 22 नवम्बर बुधवार को गुंटूर से 21.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर (19.05/19.07, गुरुवार), उज्जैन (21.00/21.05) एवं नागदा (22.30/22.45, गुरुवार) होते हुए शुक्रवार 24 नवम्बर, 2023 को जयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 07024 जयपुर गुंटूर स्पेशल 26 नवम्बर, 2023 रविवार को जयपुर से 12.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(19.05/19.10 रविवार), उज्जैन (20.10/20.15) एवं शुजालपुर (22.05/22.10) होते हुए 27 नवम्बर, 2023 सोमवार को 21.55 बजे गुंटूर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का का दोनों दिशाओं में विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर एवं दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं एक सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |