Advertisement
गौतम नगर इलाके ऑटो चालक ने चाकू दिखाकर यात्री का मोबाइल लूटा। फरियादी गाड़ी बनवाने मिसरोद आया था। गाड़ी में काम ज्यादा होने की वजह से गाड़ी को गैरेज में खड़ी करके अपने दोस्त के पास जाने के लिए एक ऑटो में सवार हो गया। आरिफ नगर ब्रिज के पास ऑटो चालक ने चाकू अड़ाकर फरियादी से पर्स में रखे पैसे निकालने की बात कही। पर्स में पैसा न होने की वजह से उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। ऑटो चालक के भागने के दौरान फरियादी ने उसकी गाड़ी संख्या नोट कर ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर उसके पास से लूट में इस्तेमाल करने वाला चाकू व मोबाइल बरामद किया है।एसआई धूमेंद्र सिंह ने बताया कि घोड़ा पछाड़ गांव सुल्तानपुर थानाक्षेत्र का रहने वाला सुनील तोमर (22) पुत्र रामचरण तोमर ट्रेवेल्स का काम करता है। सुनील भोपाल के मिसरोद इलाके में शुक्रवार को अपनी बोलेरो गाड़ी बनवाने आया था। बोलेरो गैरेज में दे दी लेकिन काम ज्यादा होने की वजह से काम नहीं हो पाया। इस पर सुनील अपनी गाड़ी गैरेज में खड़ी करके करोंद में रहने वाले दोस्त अमन के घर जाने के लिए निकल गया। देर रात करीब 1:30 बजे करोंद जाने के लिए भारत टॉकीज से ऑटो किया।ऑटो में पहले से दो लोग सवार थे जो बाद में उतर गए। इस दौरान फरियादी को अकेला पाकर ऑटो चालक की नियत खराब हो गई और लूट का इरादा बना लिया। बेरसिया नया पुल गौतम नगर फाटक के आगे आरिफ नगर ब्रिज के पास ऑटो चालक ने चाकू निकाल लिया। आरोपी ने चाकू अड़ाकर पर्स निकालने के लिए कहा लेकिन पर्स में कुछ नहीं मिला क्योंकि सारा पैसा गाड़ी वाले के दे आया था। इसके बाद आरोपी की नजर मोबाइल पर पड़ी, जिसकी कीमत 20 हजार के करीब थी। आरोपी ऑटो चालक उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गया। फरियादी लूट से घबराकर सीधे अपने दोस्त के पास चला गया। शनिवार को दोपहर करीब 11:30 बजे अपने दोस्त के साथ थाने आकर मामला दर्ज कराया।लूट का शिकार होने के बाद युवक ने ऑटो का नंबर एमपी 04 आरबी 9460 नोट कर लिया। जिसके आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू की तो पता चला कि आरोपी ऑटो चालक रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन की तरफ ही टैक्सी चलाता है। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रेलवे स्टेशन के पास खड़ा है। इस पर पुलिस ने मौके से पहुंचकर बड़वानी मस्जिद, शाहजनांबाद के रहने वाले शाहरूख (25) पुत्र जमील खान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू व मोबाइल बरामद कर लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |