Advertisement
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवती हरियाली अमावस्या महापर्व पर नई दर्शन व्यवस्था लागू की गई है। दर्शनार्थियों को तीन द्वार चारधाम, बड़ा गणेश व प्रशासनिक कार्यालय के सामने स्थित द्वार से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। श्रावण मास के दूसरे रविवार को भी देर शाम मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा। देशभर से आए दो लाख से अधिक भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए।
मंदिर प्रबंधन समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि सोमवती महापर्व पर भक्तों के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। रामघाट व सोमतीर्थ की ओर से आने वाले दर्शनार्थियों को हरसिद्धि चौराहा से बड़े गणेश के रास्ते मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इंदौर रोड, रेलवे स्टेशन, देवास गेट व नानाखेड़ा बस स्टैंड की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को चारधाम मंदिर के सामने से श्री महाकाल महालोक होते हुए मानसरोवर से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महाकाल व पुराने शहर से आने वाले भक्त महाकाल मंदिर प्रशासनिक कार्यालय के सामने से मनसरोवर फैसिलिटी सेंटर पहुंचेंगे। महाकाल दर्शन के बाद सभी ओर से आने वाले भक्तों का निर्गम निर्माल्य द्वार से होगा। यहां से दर्शनार्थी जिस रास्ते मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर आए थे, उसी रास्ते वापस लौटेंगे। हर रास्ते पर जूता स्टैंड सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |