Advertisement
उज्जैन । उज्जैन के सामाजिक न्याय परिसर में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। यहां देवउठनी ग्यारस के लिए पटाखा दुकानें लगी थीं। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर तत्काल काबू पा लिया। लेकिन तब तक दो पटाखा दुकानें और एक बाइक जलकर ख़ाक हो चुकी थी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार साेमवार देर रात करीब दो बजे आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर में लगी पटाखा दुकानों में आग लग गई। दिवाली के मौके पर लगी पटाखा दुकानों में से कुछ दुकानदार छोटी दिवाली (देवउठानी एकादशी) पर्व तक दुकानें संचालित कर रहे थे। मंगलवार सुबह लोग यहां खरीदारी करने आते इसके पहले ही आगजनी की घटना हो गई। फायर बिग्रेड कर्मचारी अंकित राजपूत ने बताया, '' आग लगने की सूचना मिलने पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग को नियंत्रित किया। आग से दो दुकानें और एक बाइक जलकर ख़ाक हो गई। आग के कारण दुकानों में रखे पटाखे भी कुछ देर तक फूटते रहे। माना जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।''
Kolar News
12 November 2024
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|