Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को कई जिलों में बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है। जिसमें कि ग्वालियर-चंबल संभाग में लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है, जिसके चलते प्रशासन मुस्तैद है और जहां भी जल भराव हो रहा है, वहां ग्रामीणों के बीच लगातार वैकल्पिक रास्ते एवं अन्य व्यवस्थाओं को करने में लगा दिख रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस वक्त मानसून द्रोणिका वर्तमान में मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, जयपुर, ग्वालियर, सीधी, डाल्टनगंज, आसनसोल होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात अब उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर सक्रिय हो गया है। पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। गुजरात से लेकर केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। तो वहीं, दूसरी ओर तीन मौसम प्रणालियां भी बनी हुई हैं। इनके असर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है।
इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि शिवपुरी/ कूनो एनपी, श्योपुर कलां, दक्षिण ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर/ अमरकंटक में बिजली के साथ भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। साथ ही इंदौर/ एपी, धार/ मांडू, सीहोर, दक्षिण देवास, शाजापुर, पूर्व रायसेन, विदिशा, उत्तर ग्वालियर, दक्षिण मुरैना, दतिया/ रत्नागढ़, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर/ भेड़ाघाट/ एपी, नरसिंहपुर, निवारी/ ओरछा, टीकमगढ़ और डिंडोरी में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश हो सकती है।
उन्होंने बताया, बुरहानपुर, राजगढ़, खंडवा, हरदा, खरगोन, नर्मदापुरम/ पंचमढ़ी, झाबुआ, उज्जैन, अलीराजपुर, बड़वानी, आगर, भिंड, उत्तर देवास, पश्चिम रायसेन/ भीमबेटका, भोपाल/ बैरागढ़_एपी, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, छतरपुर/ खजुराहो, पन्ना/ टीआर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज में बिजली के साथ हल्की गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट और मंडला में देर रात तक बारिश होगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |