Advertisement
अधिकमास होने से इस साल दो सावन होंगे, इसलिए प्रत्येक सोमवार को ओंकार महाराज की सवारी निकाली जाएगी। यानी 8 सोमवार और 8 सवारी होगी। सावन महीने को देखते हुए ओंकार नगरी में खासा तैयारियां शुरु हो चुकी है। ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर में दर्शन व्यवस्था से लेकर मंदिर परिसर और नर्मदा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने सुरक्षा की दृष्टि से बाहरी फोर्स बुलाया है।इधर, ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने महाराज की सवारी यात्रा का मार्ग तय कर लिया है। पांच सवारियां अभिषेक पूजन, नौका विहार के बाद परंपरागत मार्ग से निकलेगी। इसके बाद तीन सवारियां तीर्थनगरी के अगल-अलग क्षेत्रों से निकलेगी। ताकि तीर्थनगरी के लोगों को महाराज के दर्शन हो सकें। इसके अलावा हर साल की तरह भादो मास के दूसरे सोमवार को ओंकार महाराज ओंकार पर्वत के निवासियों को दर्शन देने निकलेंगे।मंदिर प्रमुख एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी बताते है कि, इस साल आठ सोमवार सवारी निकाली जाएगी। पहले पांच सोमवार को ओंकार महाराज सजी-धजी पालकी में सवार होकर कोटितीर्थ घाट पहुंचेंगे। यहां अभिषेक पूजन के बाद नौका विहार कर गोमुख घाट से जेपी चौक, पुराना पुल, बड़ चौक, शिवपुरी बाजार होते हुए सवारी रात 9 बजे मंदिर पहुंचेगी। तीसरे सावन सोमवार को महाशृंगार, चौथे सोमवार को महारुद्राभिषेक तथा सातवें सोमवार को महासवारी पूरे राजसी ठाठ-बाट व भव्यता के साथ निकाली जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |