Advertisement
धार। धार के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार सुबह एक पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना सेक्टर तीन स्थित सिग्नेट पीवीसी फैक्ट्री की है। फैक्ट्री में बड़ी संख्या में पाइप रखे हुए थे, इसलिए आग तेजी से भड़क गई। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर पालिका, इंदौर, धार और बदनावर की करीब 8 फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी अनुसार आग सुलावड गांव के पास पीथमपुर सेक्टर-3 में पीवीसी फैक्ट्री में मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे फैक्ट्री में आग लगी। आग बुझाने के लिए फैक्ट्री के आसपास कोई संसाधन नहीं होने से यह बढ़ती चली गई। आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें काफी ऊपर तक उठ रही हैं जिन्हें 10 किमी दूर से भी देखा जा सकता है। काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर तक फैल गया है। मौके पर 8 फायर ब्रिगेड और 20 से ज्यादा टैंकर इसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। मजदूरों की पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे शुरू होती है, इसलिए घटना के वक्त फैक्ट्री में कोई नहीं था। सिग्नेट फैक्ट्री के पास ही एक केमिकल फैक्ट्री भी है, आग को बढ़ता देख यहां भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एसपी अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा और तीनों थाने का बल भी मौके पर मौजूद है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |