Video

Advertisement


इंदौर में 14 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म
indore, adopted Hindu religion , Indore

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर खजराना मंदिर में मुस्लिम समाज के 14 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है। इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। इसके अलावा चार लोगों ने घर वापसी भी की है। ये सभी गुरुवार को भगवा वस्त्र पहन कर खजराना मंदिर पहुंचे, जहां विधि-विधान से इनका धर्म परिवर्तन कराया गया। धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों का कहना है कि वह सनातन धर्म से प्रभावित हैं और इसके चलते उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है।

 

हिंदू धर्म अपनाने वालों में अधिकांश खजराना इलाके के हैं, जबकि दो लोग मंदसौर के रहने वाले हैं। पिछले दिनों हिंदू धर्म अपना चुके हरिनारायण (पुराना नाम हैदर) का परिवार भी अब हिंदू बन गया है। महिलाओं ने बताया कि कुरीतियों से परेशान होकर उन्होंने परिवार ही नहीं पति को भी छोड़ दिया।

 

विश्व हिंदू परिषद् के संतोष शर्मा ने बताया कि सभी 18 लोगों का खजराना गणेश मंदिर में शुद्धिकरण किया गया। इन सभी लोगों ने भगवान खजराना गणेश के दर्शन कर सनातन और हिंदू धर्म के प्रति आस्था जताई। सभी लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में शपथ पत्र देकर सूचना दे दी है।

 

शाजिया से सपना बनी युवती ने कहा कि उन्हें हिंदू धर्म अच्छा लगता है। एक महिला ने बताया कि उसे बचपन से ही मंदिर जाना अच्छा लगता था। हिंदू धर्म उसे अच्छा लगता है और बिना किसी के दबाव के हिंदू धर्म अपनाया है। मरियम से आश्रिता बनी महिला ने बताया कि उसके पति ने भी हिंदू धर्म अपनाया है इसलिए उसने पति के साथ हिंदू धर्म अपनाया है। वहीं, अन्‍य महिलाओं का कहना है कि उन्‍हें मंदिरों में महिलाओं को भी पूजा करते देखना अच्छा लगता था। लेकिन मुस्लिम धर्म में महिलाओं के मस्जिद जाने पर प्रतिबंध है, इसलिये उन्‍हें ये बड़ा बुरा लगता था। जबकि हिंदुओं के घर में होने वाले पूजा-पाठ देख कर उन्‍हें भी अपने घर में ऐसे ही पूजा-पाठ कराने की इच्छा होती थी।

 

इनको मिला नया नाम

हिंदू धर्म अपनाने के बाद सभी का नाम परिवर्तित हो गया है। शाजिया हाशमी अब सपना बन गई है। इसी तरह अलफीजा से आलिया, आमिना से अमृता, आरजू से एलिना, अदनान शाह से आरव, तरन्नुम बी से तमन्ना, मुमताज बी से मीना, मुबारक शाह से मुकेश, समीर से सावन, सोफिया से भूमिका, अबेल मसीह से भरत, अयाना से प्रशंसा, अफसाना से आरती और मरियम से आश्रिता हो गई है। इसके अलावा चार लोगों का शुद्धिकरण कर घर वापसी हुई है। इनमें राकेश, महिमा, अनिता, अभिषेक शामिल हैं। 

 

 

Kolar News 18 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.