Video

Advertisement


विश्व में मध्य प्रदेश का नाम करने वालों का हुआ सम्मान
jabalpur,  Madhya Pradesh famous , world were honoured
जबलपुर । मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) के तत्वावधान में गुरुवार को होटल शान एलिजे में इन्फ्लूएंसर्स मीट आयोजित की गई। इंफ्लुएंसर्स मीट में रील्स, ब्लॉग और स्टोरीज के माध्यम से प्रदेश के ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों, प्रोडक्ट्स आदि को एक्सप्लोर करने वाले जबलपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी आदि जिलों के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को सम्मानित किया गया।


मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख डॉ नीलम रावत ने कहा कि इन्फ्लूएंसर्स मध्य प्रदेश का नाम पूरे विश्व में लेकर जा रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया के सामने भी कई चुनौतियां हैं। उन्होंने इंफ्लुएंसर्स से कहा कि अब हमारा प्रदेश केवल टाइगर स्टेट नहीं बल्कि यह लेपर्ड और वल्चर स्टेट भी है। यहां यूनेस्को की तीन साइट हैं। दो ज्योतिर्लिंग हैं तथा वाइल्ड लाइफ, नेचर, रूरल टूरिज्म, खानपान और संस्कृति आदि अलग अलग तरह के अनुभव हैं और करने के लिए भी बहुत कुछ है लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं हैं।


डॉ नीलम रावत ने कहा कि ग्वालियर के तानसेन और खजुराहो समारोह विश्व प्रसिद्ध हो गए हैं। विक्रमोत्सव, भगोरिया ट्राइबल फेस्टिवल हों या ओरछा और मांडू में प्रस्तावित टेंट सिटी प्रदेश को पर्यटन विकास की दिशा में नई दिशा में ले जाएंगे।


एमपीटीबी के साहसिक खेल विभाग के संयुक्त संचालक डॉ एस के श्रीवास्तव ने कहा कि नजर सबके पास एक सी होती है लेकिन नजरिया अलग होता है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में वह सब कुछ है जो किसी पर्यटक को चाहिए। ऐसे में इन्फ्लूएंसर्स की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने उज्जैन की स्काई डाइविंग, पेंच ट्रेल, अलीराजपुर की ट्रैकिंग साइट्स, राइडर्स ऑन बाइक आदि इवेंट की जानकारी दी और कहा कि पर्यटन आर्थिकी सुदृढ़ करने वाला बनना चाहिए।


एमपीटीबी के निखिल देशमुख ने रूरल टूरिज्म के माध्यम से स्लो ट्रैवल एक्सपीरियंस पर प्रकाश डाला। पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय जबलपुर के उप संचालक के एल डाभी ने कहा कि कल्चुरी काल की पाषाण प्रतिमाओं, सिक्कों सहित रानी दुर्गावती संग्रहालय में शैव, वैष्णव और गोंड संस्कृति को समर्पित गैलरी हैं, जो नई पीढ़ी को हमारी विरासत और धरोहरों की जानकारी देती हैं।


जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सीईओ हेमंत सिंह ने कहा कि पर्यटन एक उभरता सेक्टर है जिसमें असीमित रोजगार हैं। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी का रुझान समाचार पत्र और न्यूज चैनल में नहीं बल्कि मोबाइल में है। अतः इन्फ्लूएंसर्स उनका ज्ञान वर्धन धार्मिक, ऐतिहासिक स्थलों को एक्सप्लोर करके करें। इसके पूर्व सभी इन्फ्लूएंसर्स ने अपने अपने पेज की विशेषता और फॉलोवर्स संख्या बतलाई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश टूरिज्म कॉर्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय मल्होत्रा, एमपीटीबी के पर्यटन प्रबंधक तरुण मिश्र आदि उपस्थित थे।


हेरिटेज वॉक को तैयार सीएमएम
मिलिट्री कॉलेज ऑफ मटेरियल मैनेजमेंट (सीएमएम) के कर्नल विशाल चौपड़ा ने बताया कि आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स के 250 वर्ष पुराने इतिहास को दुनिया के सामने लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीता पहाड़ी में जल्द हेरिटेज वॉक आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि यह संग्रहालय 1835 में स्थापित हुआ और 1951 में जबलपुर आया जहां दो हजार से ज्यादा आर्टिफिक्ट हैं।


संग्रहालय के बारे में मेजर राजिंदर सिंह विर्क ने विस्तार से प्रकाश डाला। कंटेंट डालने में बरतें सावधानी :- एम्पीटीबी की सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख डॉ नीलम रावत ने कहा कि इन्फ्लूएंसर्स को कंटेंट डालने में सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वयं की जगह डेस्टिनेशन या प्रोडक्ट को हीरो बनाने की जरूरत है। पर्यटन स्थल तक पहुंचने का मार्ग, दूरी साधन आदि जानकारी देना इन्फ्लूएंसर्स की नैतिक जिम्मेदारी है।


फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए आ रहे निर्माता
डॉ नीलम रावत ने कहा कि फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए प्रदेश नया डेस्टिनेशन बन रहा है। यह करन जौहर, आमिर खान आदि बड़े निर्माता शूट करने की योजना बना रहे हैं।

 

Kolar News 13 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.