Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश में वन सुरक्षा के दौरान शहीद वनकर्मियों के आश्रितों को अब 25 लाख रुपये अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत मिलेगी। इस संबंध में राज्य शासन के आदेश अनुसार वन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गए हैं। यह जानकारी रविवार को जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा पूर्व में शहीद वनकर्मियों के आश्रितों को 10 लाख रुपये अनुग्रह सहायता राशि दी जाती थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार, अनुग्रह सहायता राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है।
वन विभाग के कार्यपालिक अमले को वर्दी भत्ता नवीन अनुदान स्वीकृत
उन्होंने बताया कि राज्य शासन के आदेश अनुसार वन विभाग के कार्यपालिक अमले को वर्दी भत्ता के लिये आंशिक संशोधन पर प्रारंभिक अनुदान एवं नवीनीकरण अनुदान स्वीकृत किया गया है, जिसमें वन क्षेत्रपाल, उप वन क्षेत्रपाल और वनपाल को प्रारंभिक अनुदान पांच हजार रुपये से 25 हजार रुपये (तीन वर्ष के अंतराल में) स्वीकृत किया गया है। शेष शर्तें समसंख्यक आदेश दिनांक 7 नवम्बर 2012 एवं 7 दिसम्बर 2013 अनुसार रहेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |