Advertisement
ग्वालियर। शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के एक स्कूल में गुरुवार सुबह 11 बजे समर कैंप के दौरान अचानक आग लग गई। समर कैंप की गतिविधियों में स्कूल के बच्चे भाग ले रहे थे, तभी अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। हालांकि, बच्चों को आग के बीच से बचा लिया गया, लेकिन छह बच्चे फंसकर रह गए। बाद में मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग को बुझाया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर की है। यहां पर एक प्रायवेट स्कूल में एक मई से समर कैंप चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल के पोर्च में खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी बच्चे को जान-माल का खतरा नहीं हुआ है। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों और शिक्षकों ने मिलकर सुरक्षित वक्त रहते बच्चों को स्कूल परिसर से बाहर निकाल दिया, जिससे किसी भी बच्चे को किसी तरह की चोट नहीं आई है और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में ही इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज हो रही थी, जिसमें अचानक आग लग गई थी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते अन्य कमरों तक पहुंच गई। आग लगने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पर पाया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |