Advertisement
भोपाल । मध्यप्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थम गया है। कहीं-कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। ऐसे में राजधानी भोपाल का केरवा डैम भी ओवरफ्लो हो गया है। हालांकि इसके पीछे की वजह बारिश नहीं है, यह डैम खेतों के जरिए आये पानी से भरा है। शनिवार सुबह डैम का वाटर लेवल 1673 फीट पहुंचते ही 8 में से 1 गेट ऑटोमैटिक खुल गया। बाकी 7 गेट से भी पानी निकल रहा है। इस डैम के सभी गेट ऑटोमैटिक हैं, जो पानी के फुल टैंक लेवल तक पहुंचते ही खुल जाते हैं।
इससे पहले बड़ा तालाब के फुल होने के बाद भदभदा, कलियासोत के गेट पहले ही खोले जा चुके हैं। आनंद नगर स्थित हथाईखेड़ा डैम भी ओवरफ्लो हो चुका है। भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है। इसके मुकाबले अब तक 32.76 इंच पानी गिर चुका है। यानी, सीजन की 87 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। यह पिछले साल से ज्यादा है। पिछले साल पूरे सीजन में 30.9 इंच पानी ही गिरा था।
गौरतलब है कि अगस्त के महीने में भोपाल में एवरेज 14 दिन बारिश होने का ट्रेंड है। इस महीने 13 इंच पानी बरसता है। इस बार शुरुआती 4 दिन तक तेज बारिश हुई है, जबकि इसके बाद हल्की बारिश का दौर चला। अगस्त के कोटे की अब तक आधी बारिश हो चुकी है। 15 अगस्त के बाद फिर से तेज बारिश होने का अनुमान है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |