Advertisement
अगर आप मकान मालिक हैं और आपने अपने यहां किरायेदार रखें हैं, तो आपको कुछ जानकारियां खुद भी लेना जरूरी है और ये जानकारियां पुलिस को देना भी जरूरी है। ताकि आपको भी भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, साथ ही आपके यहां रह रहे किरायेदार की भी सभी तरह की जानकारी आपके सामने आ जाए। इससे एक फायदा यह होगा कि आपके यहां रहने वाला किरायेदार कभी भी आपको परेशान नहीं कर पाएगा, वहीं दूसरी ओर अगर वह फ्रॉड या गलत आदमी होगा तो वह पकड़ा भी जाएगा। दरअसल कुछ समय पहले राजधानी भोपाल की पुलिस ने अभियान चलाकर मकान मालिकों से किरायेदारों की पूरी डिटेल मांगी थी, इस दौरान अधिकतर मकान मालिकों ने किरायेदारों के साथ किए गए एग्रीमेंट और नौटरी प्रस्तुत कर दिए थे, लेकिन कई मकान मालिक ऐसे भी थे, जिन्होंने किरायेदारों से किसी प्रकार का एग्रीमेंट और नौटरी या लिखित किसी भी प्रकार का कोई अनुबंध नहीं किया था, ऐसे मकान मालिकों द्वारा थाने पर जानकारी देने में भी आनकानी की जा रही थी, इसी के चलते पुलिस कमिश्नर ने ये आदेश दे दिया कि अगर आपके पास किसी प्रकार का एग्रीमेंट नहीं है, तो कोई बात नहीं लेकिन आप किरायेदार की कुछ जानकारी जरूर दें। दरअसल भोपाल शहर में कुछ समय पहले आंतकी पकड़े गए थे, इसी कारण पुलिस तुरंत एक्शन में आई थी, ऐसे में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसलिए पुलिस समय समय पर मकान मालिकों से किरायेदारों के बारे में पूरी जानकारी देने की अपील करती है। ताकि किसी प्रकार के असामाजिक तत्व या आंतकी आपके मकान में नहीं आ सकें अगर कोई गलती से झूठ बोलकर आ भी गया तो ये 10 जानकारियां अपडेट करने में वह पकड़ा जाएगा। जिससे आप भी सुरक्षित रहेंगे व शहर में भी शांति बनी रहेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |