Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है और राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 17 जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके अलावा अन्य दस जिलो में भी स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है, जिसके कारण यहां बारिश हो रही है।
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को नर्मदापुरम जिले में सबसे अधिक बारिश होना पाया गया, जहां लगभग 2.7 इंच पानी गिरा। खंडवा में 2 इंच, उज्जैन में 1.9 इंच, रतलाम में 1.8 इंच, जबलपुर में 1.7 इंच, टीकमगढ़ में 1.3 इंच, सागर में 1.2 इंच, खजुराहो में 1.3 इंच, छिंदवाड़ा में 1.2 इंच, गुना में 1 इंच और भोपाल में भी 1 इंच बारिश होना दर्ज किया गया है । वहीं, बारिश के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट आई है।
दूसरी ओर इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह जानकारी देते हैं कि शनिवार सुबह से ही निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर/खजुराहो, उत्तरी दमोह, कटनी, दक्षिणी शिवपुरी और पन्ना-टीआर में बिजली के साथ मध्यम श्रेणी की बारिश जारी है। साथ ही उत्तरी अशोकनगर, पश्चिमी शिवपुरी, ओरछा, सतना, पूर्वी सागर, बालाघाट, मंडला/कान्हा, सिवनी, छिंदवाड़ा, मैहर, जबलपुर/भेड़ाघाट/एपी, रीवा, मऊगंज, उज्जैन, भिंड, पूर्वी नरसिंहपुर और डिंडोरी में बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।
शनिवार को मंदसौर, नीमच और गुना जिलों में अत्यधिक बारिश और तेज हवाओं के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, सिंगरौली और दमोह जिलों में भी अत्यधिक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विदिशा, राजगढ़, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सागर और मैहर जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी मध्य प्रदेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है, जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं, एक ट्रफ उत्तर-पूर्व अरब सागर से दक्षिण गुजरात, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक व्याप्त है। दरअसल, इस क्षेत्र में लो प्रेशर एरिया सक्रिय है। एक तरह से देखें तो मौसम विभाग प्रदेश के 27 जिलों में बारिश की संभावना जता रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |