Video

Advertisement


खेत में आग लगने से 10 बीघा नरवाई और 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक
ashoknagar,  bigha stubble , burnt to ashes
अशोकनगर । अशोकनगर जिले के मदागन चक्क गांव में गुरुवार को खेत की नरवाई में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पास के खेत में खड़ी गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। जिससे पांच बीघा में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।


जानकारी के अनुसार, शाढौरा तहसील स्थित मदागन चक्क गांव में गुरुवार दोपहर किसान खिलन सिंह कुशवाहा के खेत में आग लग गई। जिससे 10 बीघा नरवाई और 5 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन वे इस पर काबू नहीं पा सके। परेशान होकर उन्हें फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। शाढौरा से पहुंची फायर ब्रिगेड ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।


इस घटना में किसान खिलन सिंह कुशवाहा को भारी नुकसान हुआ है। उनके खेत में लगभग 10 बीघा नरवाई पूरी तरह जल गई। साथ ही 5 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गई। इस दौरान लगभग 1 घंटे तक इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा लोग अपने-अपने खेतों को बचाने की प्रयास में जुटे हुए थे।


सिंधिया ने 79 किसानों को दिया 30.5 लाख का मुआवजा
वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को अशोकनगर जिले के झागर बमुरिया गांव का दौरा किया। उन्होंने कुछ दिन पहले आग से प्रभावित किसानों को मुआवजे के प्रमाणपत्र वितरित किए।


दरअसल, बीते शनिवार को झागर बमुरिया, अमोदा कुकावली और हारूखेड़ी सहित चार गांवों में लगी आग से 1500 बीघा गेहूं की फसल जल गई थी। इस आग से लगभग 18,000 क्विंटल गेहूं का उत्पादन प्रभावित हुआ। झागर बमुरिया के 75 किसानों को 29.91 लाख रुपये और कुकावली गांव के 4 किसानों को 60,992 रुपये का मुआवजा दिया गया।


सिंधिया ने किसानों से मुलाकात के दौरान कहा कि वे हर किसान के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने वादा किया कि आपदा की स्थिति में वे या जिला कलेक्टर 3 दिन के भीतर मौके पर पहुंचेंगे।

 

Kolar News 11 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.