Advertisement
रतलाम । जिले के आलोट में शनिवार को रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक महिला के गिरने पर उसका बेटा भी ट्रेन से कूंदा तो वह ट्रेन के नीचे आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का शव तथा उसकी घायल मां को आलोट अस्पताल ले.जाया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह रतलाम बरबड़ क्षेत्र की रहने वाली सुमन कुंवर अपने (20) बेटे लखनसिंह के साथ पारिवारिक काम से कोटा ट्रेन से आलोट जा रहे थे, ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण वह स्टेशन पर नही उतर पाये और ट्रेन चल दी हड़बडाहट में मां उतरी तो गिर पडी़ पीछे पुत्र बचाने उतरा तो वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया । इस घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों के विराम समय कम होने और भीड़ होने के कारण आये दिन इस प्रकार की घटनाएं होती है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |