Advertisement
नर्मदापुरम में बुधवार शाम को नर्मदा के सेठानी घाट पर गैर हिंदुओं की एंट्री बैन के पोस्टर्स लगाए गए। पुलिस ने गुरुवार सुबह पुलिस सभी पोस्टर हटा दिए। इनमें लिखा था- यह क्षेत्र केवल सनातनियों एवं सनातन धर्म संबंधित शुभ कार्यों हेतु संरक्षित है। अन्य समुदाय (गैर हिंदू) का यहां प्रवेश वर्जित है।दरअसल, दो दिन पहले सेठानी घाट का VIDEO सामने आया था। यहां मुस्लिम समाज के लोग जमा हुए थे। VIDEO में कुछ लोग हरे झंडे और तलवारें लहराते नजर आ रहे हैं। धार्मिक नारे भी लगा रहे हैं। लोग ताजियों के अखाड़े की चौकी सहित अन्य सामान धोने के लिए यहां जुटे थे।इसके विरोध में हिंदू संगठन के लोग बुधवार दोपहर 12 बजे पीपल चौक पर जमा हुए। उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन दिया और भगवा ध्वज लहराए। जय श्रीराम के नारे लगाकर सड़क पर बैठ गए। सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। करीब एक घंटे तक चक्काजाम की स्थिति रही। इससे रूट डायवर्ट करना पड़ा।शहर काजी अशफाक अली ने कहा, ये अखाड़ा और अलम निकाला गया था। चौकी होती है, इसे घाट पर धोने के लिए ले जाया जाता है। हर धर्म में कुछ रीति-रिवाज रहते हैं। इसका उद्देश्य गलत नहीं रहता। किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं है। आपस में एका बना रहे, देश तरक्की करे, प्यार, मोहब्बत और भाईचारा बना रहे, यही उद्देश्य है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |