Advertisement
चुनावी दौर चल रहा है.और इस दौर में सभी राजनैतिक पार्टियां अपना दमखम लगा रही है.इसी के तहत इंदौर में शनिवार को धर्म रक्षा यात्रा निकलेगी। खजराना गणेश मंदिर से शुरू होकर यात्रा अलग-अलग रास्तों से होकर गुजरेगी। यात्रा का समापन बिजासन माता मंदिर पर होगा। ये यात्रा मध्यप्रदेश कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ (युवा इकाई) द्वारा निकाली जा रही है।मध्यप्रदेश कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ द्वारा धर्म रक्षा अभियान में किए जा रहे कार्यों के तहत धर्म रक्षा यात्रा निकाल रही है। प्रकोष्ठ की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर भारती ने बताया कि हिंदू जागरण एवं मठ मंदिर संरक्षण के प्रदेश व्यापी अभियान के लिए धर्म रक्षा यात्रा का इंदौर में शुभारंभ किया जा रहा है। मठ और मंदिर की स्वतंत्रता का हनन न हो और धार्मिक व्यवस्थाओं में राजनीतिक हस्तक्षेप न हो, मठ मंदिर की भूमि नीलाम न हो, पुजारी का वंश परंपरा से नामांतरण हो, कलेक्टर व्यवस्थापक न हो, पुजारी को सामान्य कृषक के अधिकार मिले। पूर्व सीएम कमलनाथ के इस संकल्प को पूरे मध्यप्रदेश में यात्रा के माध्यम से प्रचारित किया जा रहा है।धर्म रक्षा यात्रा 13 मई की सुबह 10 बजे शुरू होगी। यात्रा खजराना गणेश मंदिर से शुरू होकर पलासिया, गीताभवन, मधु-मिलन, रीगल, राजबाड़ा, बड़ा गणपति, कालानी नगर होती हुए बिजासन माता मंदिर पर समाप्त होगी। यात्रा में सबसे आगे कांग्रेस का ध्वज लेकर गाड़ी चलेगी, इसके बाद 300 से 500 बाइक भगवा ध्वज के साथ चलेगी। 30 से 50 कारें भी शामिल रहेंगी। आयोजन में कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |