Advertisement
राजगढ़। ब्यावरा नगर के प्रसिद्व धार्मिक स्थली श्री अंजनीलाल धाम मंदिर पर ट्रस्ट परिवार द्वारा चैत्र नवरात्रि महोत्सव पर तीन दिवसीय ‘मानस सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षो से मंदिर ट्रस्ट परिवार द्वारा चैत्र नवरात्रि के बाद हनुमान जन्मोत्सव पर श्री हनुमंत व्याख्यान माला का आयोजन करने की पंरपरा शुरू कई थी, इस पंरपरा को विस्तार देते हुए अब इसे ‘मानस सम्मेलन’ में परिवर्तित किया जा रहा है साथ ही हनुमान जन्मोत्सव पर ‘सामूहिक सुंदरकाण्ड’ का आयोजन किया जाएगा। नवरात्रि में मानस सम्मेलन 24 से 26 मार्च तक आयोजित होगा, जिसमें देश के विद्वान वक्ता रात्रि 8ः30 से 10ः30 बजे तक मानस पर अपना व्याख्यान देंगे। मानस सम्मेलन में उप्र. व मप्र. के विद्वान वक्ता मानस के आदर्श पात्रों पर प्रकाश डालेंगे साथ ही मानस के कई लोकप्रिय, हृदयस्पर्शी और समाज के लिए अनुकरणीय प्रसंगों को रोचकता के साथ अपने-अपने तरीके से समझाने का प्रयास करेंगे। श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 6 अप्रैल को सामूहिक सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में श्री अंजनीलाल मंदिर ट्रस्ट परिवार द्वारा 20 से अधिक सुंदरकांड मंडलियों की सामूहिक बैठक आयोजित कर विचार जानने का प्रयास किया गया, जिसमें मंडलियों के प्रमुखों द्वारा पूरे उत्साह और विश्वास के साथ इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया। आयोजन में सुंदरकांड समितियों के 108 सदस्य सफेद कुर्ता, पायजामा अथवा, धोती को धारण कर एक नए सुर व नए अंदाज में भावपूर्ण तरीके से अखंड सुंदरकाण्ड का पाठ करेंगे। आयोजन में नगर के सभी महिला-पुरूष, बालक-बालिकाएं जो सही उच्चारण के साथ पाठ कर सकते है उनसे भी सामूहिक पाठ करने के लिये आमंत्रित किया जायेगा। ‘सामुहिक सुंदरकाण्ड’ के बाद मौजूद श्रद्वालुओं के द्वारा श्री अंजनीलाल की सामूहिक आरती की जाएगी। मंदिर ट्रस्ट परिवार के इस आयोजन में सभी सुंदरकाण्ड समितियों ने अधिकाधिक संख्या में मंदिर धाम पहुंचकर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर एक नया धार्मिक इतिहास रचने का संकल्प लिया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |