Advertisement
ग्वालियर के घाटीगांव के सब डिविजनल दफ्तर में पुलिस दफ्तर में बैठे पुलिस अधिकारी और सिपाही उस वक्त चौक गए जब एक नन्हा बच्चा सेना वर्दी पहनकर पहुंच गया। अपने दादाजी के साथ पहुंचा 5 से 6 साल उम्र का यह नन्ना बच्चा फौजी वर्दी पहने था। घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल ने जब बुजुर्ग शख्स से थाने में आने की वजह पूछी तो उसने बताया कि उसकी बेटी का बच्चा रत्नेश आपसे दोस्ती करना चाहता है। नन्ना रत्नेश आदिवासी घाटीगांव का ही रहने वाला है, उसके पिता, दादा और परिवार के लोग मजदूरी करते हैं। रत्नेश ने कहा कि वह पुलिस अफसर से दोस्ती करना चाहता है क्योंकि उसे फौज में भर्ती होना है।एसडीओपी संतोष पटेल ने नन्ने बच्चे रत्नेश आदिवासी से सवाल किया कि वो फ़ौज में क्यो भर्ती होना चाहता है। रत्नेश ने बताया कि वह देश की सेवा के लिए फौज में भर्ती होना। रत्नेश ने फौजी की वर्दी में फौजी की तरह ही परेड करके दिखाई और उसके बाद उसने सैल्यूट भी मारा। एसडीओपी संतोष पटेल मैंने रत्नेश का जज्बा देखकर उसकी तारीफ की और नन्हे रत्नेश को अपनी तरफ से एक केप गिफ्ट देकर उसे शुभकामनाएं दी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |