Video

Advertisement


हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसे चार युवक
bhopal, Four youth , high tension line

भोपाल । शहर के करोंद इलाके में निशातपुरा स्थित रतन कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बड़ा हादसा हो गया। यहां दुर्गा पंडाल में माइक का वायर सुधार रहे चार युवक हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गए। चारों दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य हैं। उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

जानकारी के अनुसार, दुर्गा पंडाल में नवमीं के चलते देर रात तक धार्मिक कार्यक्रम चल रहे थे। इसी दौरान माइक बंद हो गया, जिसे सुधारने के लिए एक युवक पाइप के जरिए ऊपर चढ़ा था। यही से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जिसकी चपेट में युवक आ गया। उसे बचाने के चक्कर में अन्य तीन को भी करंट की चपेट में आकर झुलस गए। झुलसे युवकों में माखन साहू (35), विपिन जाटव (17), दिनेश बिरजा (21) और रोहन जाटव (21) शामिल हैं।

 

हादसे की सूचना मिलते ही फायर फाइटर पंकज यादव और बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद इलाके में बिजली की सप्लाई बंद की गई, ताकि कोई दूसरा तारों की चपेट में न आ जाए। फायर फाइटर यादव ने बताया कि झुलसे युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां 35 वर्षीय माखन साहू की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

स्थानीय निवासी बजरंग दल के जिला गौशाला संपर्क प्रमुख विनोद जौहरे ने बताया कि हादसे के बाद वे ही युवकों को लेकर सांई अस्पताल में लेकर गए थे। इस इलाके में हाईटेंशन लाइन जमीन से कुछ मीटर ही दूरी पर ही है। यहां 11केवीए लाइन भी घरों के ऊपर से गुजर रही है। इस वजह से पहले भी हादसे हो चुके हैं। हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। बावजूद बिजली कंपनी ने अब तक शिफ्टिंग नहीं की है। इस वजह से यह हादसा हो गया।

 

Kolar News 12 October 2024

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.