Advertisement
भोपाल नगर निगम ने वाटर सप्लाई को लेकर नया प्लान बनाया है। शहर की जिन जगहों पर एक दिन छोड़ कर पानी सप्लाई हो रहा है ,वहां रोज़ सप्लाई शुरू होगी। हालाँकि फिलहाल लोगों को साफ़ पानी दे दिया जाये वही काफी है। पांचवे दिन भी गंदे पानी को लेकर लगों की शिकायतें कम नहीं हुई है। दरअसल शहर के आधे से ज़ादा हिस्सों में कोलर पाइपलाइन बिछी हुई है। जिसे बदलने के लिए भोपाल नगर निगम ने 60 घंटो ने लिए शट डाउन किया था। पर उसे बदलने में ज़्यादा समय लग गया जिससे लोगों को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ी। इन चार दिनों में लोग पानी की बूँद को भी तरस गए। काम पूरा होने के बाद जब पानी की सप्लाई शुरू हुई तब पानी इतना गन्दा आया की वह पिने तो क्या घरेलु उपयोग के लायक भी नहीं था। कई इलाकों में तो अभी भी मैला पानी आ रहा है। जिसे लेकर निगम कमिश्नर ने कहा है की एक-दो दिनों में साफ़ पानी आने लगेगा।
निगम का नया प्लान उन इलाकों के लिए है जहाँ पानी की सप्लाई एक दिन छोड़ कर होती है। नीलबड़, गौरेगांव, सूरजनगर और शबरीनगर में इस प्लान की शुरुवात कर दी गयी है। कुछ इलाकों जैसे गेहूंखेड़ा, पुलिस हाउसिंग सोसायटी समेत मिसरोद-बैरागढ़ की कई कॉलोनियों में वाटर नेटवर्क नहीं है। जिसके कारण वहां के लोग ट्यूबवेल या प्राइवेट टैंकरों पर ही आश्रित है उन्हें पाइप लाइन से जोड़ा जायेगा।जिन इलाकों में नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई होती है, उन्हें कोलार लाइन से भी जोड़ेंगे। जिससे नर्मदा का प्रेशर कम होने से कोलार लाइन से टंकियां भरी जा सके।नए प्लान में अंतिम छोर के इलाकों में पानी की रोज सप्लाई करने और कॉलोनियों को पाइप लाइन से जोड़ना शामिल है। नई कोलार लाइन जोड़ने के बाद सप्लाई में सुधार हो रहा है। प्रेशर की समस्या भी दूर हुई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |