Advertisement
उमरिया । उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में एक नर जंगली हाथी छोड़ा गया। इस जंगली हाथी को शहडोल जिले के उत्तर वनमण्डल क्षेत्र के जयसिंहनगर रेंज के बीट वनचाचर के कक्ष क्रमांक आर एफ 382 से लाया गया था। जिसको इतने माह रख कर आज जंगल मे छोड़ा गया।
इस मामले की जानकारी देते हुए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के नवागत फील्ड डायरेक्टर डॉक्टर अनुपम सहाय ने बताया कि इस जंगली हाथी को शहडोल जिले के उत्तर वन मंडल के जयसिंहनगर रेंज के वनचाचर बीट से 2 मार्च 2024 को बांधवगढ़ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर लाया गया था और इसको यहां रख कर इलाज किया गया उसको पूर्ण रूप से तंदुरुस्त होने के बाद आज जंगल मे छोड़ा गया, इसमें सबसे खास बात यह रही कि बांधवगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी जंगली हाथी को सेटेलाइट कॉलर लगाया गया और उसको ताला रेंज के दमना बीट के कक्ष क्रमांक आर एफ 332 में छोड़ा गया है, अब इसकी हर एक्टिविटी पर हमारी नजर रहेगी। उसके कालरिंग के समय मेरे साथ वन्य प्राणी चिकित्सक डॉक्टर नितिन गुप्ता, सहायक संचालक ताला, परिक्षेत्र अधिकारी ताला, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के सांकेत भाले, एवं डॉ. सुभांकर, डब्ल्यू सी टी के डॉ. प्रशांत देशमुख एवं परिक्षेत्र ताला का स्टाफ सम्मिलित हुआ तथा कालरिंग की कार्यवाही सफलतापूर्वक संम्पन्न किया गया। हाथी के वनक्षेत्र में विचरण के अध्ययन करने की दिशा में यह
कालरिंग प्रक्रिया मील का पत्थर सिद्ध होगी।
Kolar News
21 November 2024
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|