Advertisement
भिंड में एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला और उसके प्रेमी का अपहरण महिला के पति ने कर लिया । महिला 4 बच्चों की मां है और करीब 6 महीने पहले प्रेम प्रसंग के चलते भाग गई थी। जब महिला अपने प्रेमी के साथ वापस अहमदाबाद से भिंड आ रही थी तभी उसके पति ने मेहगांव में प्रेमी अपनी पत्नी को बंधक बनाते हुए कार में बैठा कर ले गया। मेहंगाव पुलिस को मिली सूचना के आधार पर दोनों को बंधन मुक्त करवाया। पति व उसके अन्य साथियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली।मेहगांव थाना टीआई ओपी मिश्रा के मुताबिक धनौली रहने वाला शैलू जाटव की 13 साल पहले सपना जाटव के साथ शादी हुई थी। शैलू अपनी पत्नी सपना के साथ लंबे समय से अहमदाबाद में रहकर कलर पेंट का काम करता आ रहा था। शैलू और सपना के चार बच्चे भी है। शैलू की गुजरात में ही उसकी मुलाकात मेहगांव के पचेरा निवासी राजेंद्र जाटव से हुई। राजेंद्र भी कलर के काम की ठेकेदारी करता है। राजेंद्र के अंडर रहकर शैलू काम धंधा करता था इस कारण दोनों का मेल मिलाप बढ़ गया। राजेंद्र की पत्नी भी शादी के कुछ समय बाद उसे छोड़कर चली गई थी वह भी यह एकांकी जीवन जी रहा था। जब सपना और राजेंद्र ने एक दूसरे को देखा तो दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों के बीच प्रेम बढ़ते ही वे 22 फरवरी को भाग गए।सपना अपने तीन बच्चों को छोड़कर एक बच्चे को लेकर प्रेमी राजेंद्र के साथ चली गई। बुधवार को सपना अपने प्रेमी के साथ बस में बैठकर मेहगांव आ रहे थे। यह जानकारी शैलू को लग गई। सुबह करीब सात बजे भिंड ग्वालियर रोड पर बीएसएनएल भवन के पास शैलू ने अपने साथियों के साथ सपना, राजेंद्र को बस से जबरन नीचे उतार लिया। साथ ही उन्हें चार पहिया गाड़ी में बैठाकर ग्वालियर की ओर ले गए।बस के अंदर राजेंद्र की पहचान की भी कुछ लोग मौजूद थे जिन्होंने राजेंद्र की भांजी सचिन जाटव को पूरे मामले के बारे में फोन पर अवगत कराया। सचिन जाटव में मेहगांव थाना पुलिस को मामा राजेंद्र व उनकी प्रेमिका सपना का अपहरण की जाने की सूचना दी। इस मामले में महंगा थाना पुलिस सक्रिय हुई और शाम करीब 5:00 बजे मेहगांव पुलिस ने ग्वालियर के सिरोली गांव से प्रेमी प्रेमिका समय अपहरण करने वाले पति को दस्ताब कर दिया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |