Advertisement
केसला के मुख्य बाजार में स्थापित प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर को फोरलेन हाईवे की सीमा में आने से तोड़ा जाएगा। इसके लिए एनएचएआई ने अलग स्थान पर मंदिर निर्माण किया है। आरोप है कि मंदिर की जो डिजाइन एनएचएआई के इंजीनियर ने दी थी, उससे अलग ठेकेदार ने बनाया है। इसकी जांच कराने की मांग विहिप-बजरंग दल ने की है।विहिप के पदाधिकारियों का कहना है कि मंदिर का निर्माण ठेकेदार अपने आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए एनएचएआई के इंजीनियर के स्वीकृति भवन डिजाइन से अलग किया है। इससे जन आक्रोश व्याप्त है। मंदिर निर्माण की गुणवत्ता और आर्थिक भ्रष्टाचार के जांच के लिए श्री रामायण मंडल हनुमान धाम वेलफेयर समिति केसला एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने शनिवार को मंदिर पहुंच कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।इसके बाद रजिस्टर्ड डाक से एक शिकायती आवेदन एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी सीवीओ नीरज कुमार, महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट कर्नल चंदन वत्स, भोपाल क्षेत्र प्रबंधक अखिल प्रभु सोनी, कलेक्टर नर्मदापुरम और एसडीएम इटारसी भेजा। परिषद के प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी, जिला मंत्री प्रभात तिवारी, मंदिर समिति सचिव अश्वनी व्यास के हस्ताक्षर से ये शिकायत आवेदन भेजे हैं।विहिप-बजरंग दल ने ठेकेदार को सदबुद्धि देने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर विहिप राजकुमार बतरा, हरि श्रीवास, सुदेश राठौर, शुभम श्रीवास, अजय तिवारी, टेकचंद राठौर, सचिन मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, रितेश राठौर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |