Advertisement
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आज पश्चिम बंगाल राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी मौजूद रहे। जहां उन्होंने रानी दुर्गावती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राज्यपाल का स्वागत बंगाली समाज द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल राज्य का प्रतिनिधि नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति सहित बंगाल की स्थापना की लघु वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।अपने उद्बोधन के दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा एक भारत श्रेष्ठ भारत का मंत्र सभी के लिए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार इसके पहले भी गुजरात और महाराष्ट्र का स्थापना दिवस राजभवन में मनाया जा चुका है वहीं कुछ समय पहले ही उज्जैन में तेलंगाना का स्थापना दिवस भी बनाया गया था। वही आज पश्चिम बंगाल का स्थापना दिवस जबलपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा है।सांसद राकेश सिंह ने कहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना है कि प्रत्येक राज्य का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाए। प्रत्येक राज्य का स्थापना दिवस सिर्फ उसी राज्य के लोग मनाए, ऐसा नहीं है। आज पश्चिम बंगाल का स्थापना दिवस जबलपुर में मनाया गया। जहां भारी संख्या में जबलपुर के बंग समाज के लोग कार्यक्रम में पहुंचे। दूसरी तरफ राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी स्वयं इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से हमने बंगाली संस्कृति को जाना और समझा। साथ ही सभी को राज्य की स्थापना दिवस की बधाइयां भी दीइस दौरान आईएएस अनिरुद्ध मुखर्जी, विधायक अशोक रोहाणी, कुलपति कपिल देव मिश्र, दीपेश मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |