Advertisement
भोपाल। कटारा हिल्स की रजत गोल्डन कॉलोनी में सरकारी जमीन पर चल रहे अवैध बीयर बार को प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीम ने बुधवार सुबह ढहा दिया। इसे लेकर रहवासियों ने पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर से शिकायत की थी, जिसके 24 घंटे के अंदर यह कार्रवाई की गई। कॉलोनी के लोगों ने बीयर बार नहीं हटने पर बच्चे-बुजुर्गों के साथ धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी।
राजधानी के वार्ड-85 स्थित रजत गोल्डन कॉलोनी के मेन गेट के बाहर कुछ दिनों से एक बीयर बार का अवैध संचालन किया जा रहा था। रहवासियों का कहना था कि बार सरकारी जमीन पर बांस की टट्टियों से बनाया गया था। यहां शराब पीने वालों की सुबह से रात तक भीड़ रहती थी, इससे कॉलोनी के लोग काफी परेशान थे। शाम को गाड़ियों की वजह से जाम लग जाता था।
रजत गोल्डन कॉलोनी के मुख्य द्वार के बाहर चलाए जा रहे बीयर बार को लेकर लोग कई दिन से शिकायत कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को भी ट्वीट किया था। मंगलवार को कॉलोनी के रहवासी इसी समस्या को लेकर पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर के पास भी पहुंचे थे। शिकायत के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। इसके चलते बुधवार सुबह जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बीयर बार को हटा दिया। बाग मुगालिया एक्सटेंशन समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि बीयर बार बंद होने से रहवासियों ने राहत की सांस ली है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |