Advertisement
इंदौर। हरदा में मंगलवार सुबह पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट के बाद इंदौर में भी जिला प्रशासन ने पटाखा दुकानों और गोदामों की जांच करने व सील करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की टीम ने राऊ में स्थित दुकानों की जांच कर पंचनामा बनाना शुरू किया है।
हरदा हादसे के घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल लाने की संभावना के चलते अस्पताल प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने एमवाय अस्पताल पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इंदौर से भी एम्बुलेंस और फायर फाइटर टीम को हरदा रवाना किया गया है। इंदौर में घायलों के उपचार के लिए प्रशासन और एमजीएम मेडिकल कॉलेज को भी अलर्ट पर रखा गया है। इधर, हादसे के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता के तौर पर पटाखा दुकानों और गोदामों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान कुछ दुकानों को सील भी किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |