Advertisement
जबलपुर। मध्यप्रदेश में अधिवक्ताओं के सबसे बड़े संगठन हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में कुल 58 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच गई। अब 14 अप्रैल को नाम वापसी के बाद तय होगा कि असल में मुख्य मुकाबले में कितने प्रत्याशी बचे हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय के मुताबिक 58 नामांकन फॉर्म भरे गए हैं। इसमें अध्यक्ष पद के लिए 5, उपाध्यक्ष पद के लिए 9 , सचिव पद के लिए 8 , कोषाध्यक्ष पद के लिए 7 , सह सचिव पद के लिए 6, पुस्तकालय इंचार्ज के लिए 6 और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 18 लोगों ने नामांकन फॉर्म भरा है। बुधवार को नामांकन फार्मों की जांच की गई, जबकि 14 अप्रैल को प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद 25 अप्रैल को मतदान होगा। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में 2718 अधिवक्ता मतदाता में हिस्सा में लेंगे। चुनाव मतदान हाईकोर्ट के सिल्वर जुबली हॉल में कराया जाएगा।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
मनीष तिवारी, संजय वर्मा, निर्मला नायक, उमाकान्त शर्मा, आनन्द कृष्ण त्रिवेदी।
उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी
आशीष तिवारी, अनिल लाला, के. के. कुशवाहा, नरेन्द्र कुमार शर्मा, शंभू दयाल गुप्ता, प्रशांत अवस्थी, सुशील मिश्रा, रघुवर प्रसाद प्रजापति, प्रमेन्द्र सेन।
सचिव पद के प्रत्याशी
राहुल रावत, सम्पूर्ण तिवारी, पी.के. मिश्रा, वीरेन्द्र दुबे, सुरेन्द्र वर्मा, पारितोष त्रिवेदी, अमित जैन, असीम त्रिवेदी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |