Advertisement
ग्वालियर में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विशेष अभियान चला रही है, इसी कड़ी में जिले के सभी थानों में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ मुहीम चलाकर कार्यवाई की गई। सभी थाना प्रभारियों ने पुलिस बल की टीम बनाकर अलग अलग इलाको में ऐसे बदमाशों को चिन्हित करने के लिए लगाया गया जो अवैध हथियार रखकर रंगदारी दिखाकर लोगों पर धौंस जमाते थे। ऐसे 350 बदमाशो और लोगो पर एक साथ कार्रवाई करते हुए बदमाशों को पकड़ा और उनसे 48 अवैध हथियार बरामद किए गए, कार्यवाई के दौरान अवैध हथियार रखने वालों में काफी संख्या में युवा औऱ 5 नाबालिग भी मिले है।ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की निर्देश पर विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध हथियारों को दिखाकर रंगदारी, रुतबा और सोशल मीडिया पर फोटो के साथ पोस्ट डालने वाले बदमाशों व नाबालिकों के खिलाफ शहर के दो दर्जन से ज्यादा थाना प्रभारी ने थाने के बल के साथ कार्रवाई करते हुए 350 बदमाशों को चिन्हित कर 48 अवैध हथियार बरामद किए हैं। हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले बदमाशों में पांच नाबालिग छात्र भी शामिल है, जिनपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वार्निंग देकर उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं अन्य बदमाशों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हवालात में डाल दिया है।पुलिस ने नाबालिग छात्र और बदमाशों से 315,312 बोर के दो दर्जन से अधिक कट्टे, 32 बोर की एक दर्जन से अधिक पिस्टल सहित जिंदा राउंड बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग छात्र और बदमाशों से बरामद किए गए हथियारों को जाप कर लिया है।एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि ग्वालियर पुलिस इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रखेगी और अवैध हथियार रखकर रंगदारी दिखाने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |