Advertisement
इंदौर के भंवरकुआं इलाके की एक होटल में युवती के साथ रुके खरगोन के युवक ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर डाली। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकाने की धाराओं मे केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक घटना भोलाराम उस्ताद मार्ग की है। यहां SP-13 होटल के कर्मचारी सोनू पुत्र धर्मेद्र की शिकायत पर सौरभ मालवीय निवासी खरगोन और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं मे केस दर्ज किया है। सोनू ने बताया कि एक दिन पहले सौरभ होटल में आकर रुका था। चेक आउट के समय उसने बिल देने की बात पर खाने में कमियां बताई। इसके साथ ही होटल की व्यवस्थाओं में भी कमियां बताने लगा। सोनू ने इस मामले में सौरभ से कहा कि वह पहले शिकायत करता तो वह इसमें सुधार करते।इस बात पर सौरभ विवाद करने लगा और बिल के रुपए नहीं देने पर अड़ गया। बाद में सोनू के जोर देने पर सौरभ बिल का पेमेंट कर चला गया। कुछ देर बाद वह वापस अपने साथियों के साथ आया और होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ कर दी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |