Advertisement
ओडिया सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रायमोहन परिदा शुक्रवार को निधन हो गया है। इस खबर के चलते उनके परिजन और प्रशंसकों के बीच शोक की लहर है। रायमोहन परिदा का शव उनके घर पर पाया गया। उनकी मौत की जानकारी सामने सुबह आई है। आपको बता दें कि रायमोहन ने आत्महत्या की है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उनकी मौत किन वजहों से हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लगता है लेकिन अभी इसकी जांच जारी है। गौरतलब है कि अभिनेता ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, जिनमें से 40 बंगाली सिनेमा की फिल्में थीं और बाकी सब उड़िया भाषा कीं, अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत उड़िया फिल्म ‘सागर’ से की थी, साथ ही उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया था। और वे जात्रा जगत के फेमस राइटर भी थे। ओडिशा जात्रा की दुनिया में वह मशहूर विलेन थे। उनका डायलॉग ‘हेई अनानी’ काफी लोकप्रिय हुआ था। रायमोहन ने उड़िया के अलावा बंगाली भाषा में 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें ओडिशा राज्य फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |